Azamgarh

Apr 10 2024, 17:14

आजमगढ़: महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के महुवारा खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्य क्रम ग्रामीणों , बीएलओ , ग्राम प्रधानों तथा शिक्षकों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह रहे।

कार्य क्रम की मुख्य अतिथि नंदिनी शाह ने महुवारा खुर्द बूथ पर कम मतदान प्रतिशत होने के विषय पर चर्चा करते हुए बीएलओ ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकों से आने वाली 25मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ानें के तौर तरीकों पर चर्चा की साथ ही साथ उपस्थित बीएलओ से फार्म छ,सात, आठ के विषय में जानकारी ली।उन्होनें कम मतदान प्रतिशत का कारण भी लोगों से जाना तथा आगे मतदान प्रतिशत बढ़ानें के लिए उपस्थित लोगों से कहा।उपस्थित बीएलओ से कहा कि आप सभी लोग मतदान पर्ची गांव में जाकर ग्रा प्रधान ,कोटेदार ,सेक्रेटरी को न देकर पर्ची सभी घरों के मुखिया को दे और रिसीविंग घर के मुखिया से ले इससे भी मत प्रतिशत बढ़ेगा ।

कार्य क्रम के अंत में उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह नें नूरपुर गांव स्थित मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह के साथ किया। इस अवसर पर राज नारायन यादव एआरपी, दिग्विजय सिंह उर्फ राजन सिंह एआरपी, राम मिलन चौहान प्र0प्रधानाध्यापक, कृष्ण चंद चौधरी,वृजराज राम ,उमाकांत यादव,मो.सलीम,अशोक सिंह, विकास मिश्र, घनश्याम प्र.प्रधानाध्यापक, प्रमोद यादव,बीएलओ सुनीता सिंह ,यशोदा, सोनी चौरसिया, शिमला यादव, ग्राम प्रधान शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान दिलीप यादव,ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Apr 10 2024, 16:20

आजमगढ़: कलश यात्रा के साथ सप्तचण्डी महायज्ञ शुरू

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तमसा नदी केतट पर स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर मुस्लिम पट्टी के जीर्णोधार के बाद मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। मंदिर परिसर विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद मंदिर के महन्त शीतल दास के अगुवाई में गाजे-बाजे के कलश शोभायात्रा निकाली गई।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो रही थी। यज्ञ कर्ता पंडित अभिषेक उपाध्याय किए। कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी, खालिया सेमरी ,करियाबर, किशुनीपुर ,सहित कई गावों से होते हुए मंदिर परिसर कलश यात्रा पहुंची। पंडित अभिषेक उपाध्याय ने पूजन अर्चन के साथ यज्ञ मण्डप में स्थापित किया । तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

Azamgarh

Apr 10 2024, 16:19

आजमगढ़:-मैगना में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के मैगना स्थित कम्पोजिट विद्यालय में खण्ड शिक्षाधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी । इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न नारों के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया गया

पीएम श्री योजना के तहत चयनित कम्पोजिट विद्यालय मैगना के छात्रों और छात्राओ के द्वारा गाजे बाजे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयीं । मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ खण्ड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से होते हुए मैगना बाजार पहुँची जहाँ बाजार वासियों को बच्चों ने मतदान के प्रति जागरूक किया ।

बच्चों के द्वारा सबसे पहले वोट दो ,सारे काम छोड़ दो,जब मतदाता जगेगा ,तब अंधियारा भागेगा ,वोट फार राइट जैसे नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे । गाजे बाजे के साथ बच्चों के मतदाता जागरूकता को देखने के लिए बाजार वासियों और ग्रामीणों इकट्ठा हो गए । खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना में कम्पोजिट विद्यालय मैगना का चयन किया गया है। इस योजना में चयनित होने पर विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा। पीएम श्री योजना केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना में सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलेगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉडर्न बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लास रूम स्मार्ट होंगे। कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेट्री, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। उन्होंने ने आगे कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने को बनाने के लिए मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करना इस अभियान का लक्ष्य है । इसीलिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र नाथ यादव , प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालधारी यादव,रामसुधार यादव,राम प्रभाव यादव,सुरेश चंद गुप्ता, कंचन भारती,रेनू ,प्रमिला,बृजनाथ ,बिनोद कुमार,अमित कुमार आदि लोग रहे । जागरूकता रैली का संचालन लालधारी यादव ने किया ।

Azamgarh

Apr 09 2024, 15:26

आजमगढ़:हड़वां गांव स्थित मां शीतला, मां विंध्यवासिनी तथा मां काली जी मंदिर पर होती है मन्नतें पूरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वां गांव स्थित मां शीतला, मां विंध्यवासिनी तथा मां काली जी मंदिर जो कि जनपद के बरदह बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित पल्थी बाजार से डेढ़ किमी पूरब की तरफ स्थित नव्य भव्य और दिव्य मंदिर है। यहां पर चैत्र मास तथा शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। यहां पर मां के दरबार में मत्था टेकने वालों की हर मुरादें पूरी होती है।

मंदिर परिसर में प्रति वर्ष साल में तीन बार वृहद भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारो श्रद्धालुओ द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यहां सत्तरह अप्रैल को राम नवमी के दिन विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गांव स्थित देवालयों तक जाएगी। बीते सात अप्रैल को मंदिर के पुजारी बाबा विजय के नेतृत्व में चार बस और पंद्रह बोलेरों में सवार होकर लगभग चार सौ श्रद्धालु महिला पुरुष तथा बच्चों ने तीर्थ स्थल मां शीतला धाम चौकियां जौनपुर व मां विंध्यवासिनी मिर्जापुर पहुंच कर दर्शन पूजन कर मां से मंन्नतें मांगी। तीर्थ यात्रा में मुख्य रूप से भीम यादव, जियालाल यादव, हेमंत बुधिराम राजभर ,संतोष राजभर, करिया राजभर, विशाल राजभर, चंद्रजीत राजभर, मुकेश प्रजापति श्रद्धालुओं की मदद में तत्पर थे।

Azamgarh

Apr 09 2024, 15:26

जयंती पर याद किए गए सांकृत्यायन, हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।मंगलवार को महा पंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर उनके जन्मस्थान पंदहा रानी की सराय में उनके अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ ही नारे लगाये, राहुल के अरमानों को हम मंजिल तक पहुचायेंगे,जब तक सूरज चांद रहेगा-राहुल जी का नाम रहेगा आदि स्लोगन लगाया गया।उसके बाद राहुल जन पुस्तकालय पर राधेश्याम पाठक की अध्यक्षता में वर्तमान समय मे राहुल की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी हुई,जिसका संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आज़मगढ़ के जिला सचिव जितेंद्र हरि पांडेय ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ट कम्युनिस्ट एवं शिक्षक नेता कामरेड हरिमंदिर पांडेय ने राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखित चर्चित संस्मरण कनैला की कथा के हवाले से बताया कि राहुल के नाना की वंशावली में बलकू पाठक को अंग्रेजी सरकार ने 1857 में पेड़ पर लटकाकर फांसी की सजा दे दी।जब वह आज़मगढ़ से मालगुजारी की रशीद जमा करके घर वापस हो रहे थे।ऐसे परिवार में राहुल जी का जन्म और शिक्षा दीक्षा होने की वजह से ही राहुल जी महान यायावर दार्शनिक और चालीस भाषाओं के ज्ञाता की ख्याति प्राप्त की। हरिगेन राम ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन ज्ञान के पराकाष्ठा थे।उन्होंने तुम्हारी क्षय हो,भागो नहीं दुनियां को बदलो,साम्यवाद ही क्यों,बाईसवीं सदी,दर्शन-दिग्दर्शन जैसी पुस्तकों को लिखकर समाज को ज्ञान का आईना दिखाया।

अन्य वक्ताओं ने भी राहुल की महानता और ज्ञान के बखान के साथ ही राहुल जन्मस्थान को आज तक उपेक्षित रखे जाने का आरोप यहां के जन प्रतिनिधियों लगाया।रानी की सराय से लगभग दो किमी दूर निजामाबाद रोड पर नहर से मात्र 500 मीटर दूर राहुल जन्मस्थान तक आज भी पक्की सड़क नहीं बनी। राहुल जन्म शताब्दी वर्ष पर तत्कालीन मुलायम की सरकार में अनेकों घोषणाएं हुई थी जो आजतक पंदहा के विकास की बाट जोह रही हैं।इस अवसर पर बेचू पाठक पाठक,विजय नारायण,पूर्व प्रधान अजय गुप्ता,आशा पाठक,खुशबू,ठाकुर प्रसाद,त्रिभुवन,सतीश पाठक,अमित यादव,सुनील प्रजापति,प्रशांत पांडेय,समीर,अमन,शीतला प्रसाद,राघवेंद्र,सूर्यनाथ,ठाकुर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 08 2024, 20:13

आजमगढ़ : चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ किया बैठक

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में लोकसभा चुनाव को तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियो के साथ बैठक किया गया । इस दौरान चुनाव में आ रही समस्याओं,विवादित बूथों को लेकर चर्चा किया गया ।

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थानाध्यक्षों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर के साथ उपजिलाधिकारी ने बैठक किया । अधिकारियों ने आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा किया । बैठक में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि जहां भी विवादित बूथ और क्रिटिकल बूथ हो उस बूथ को चिन्हित कर लें । चिन्हित बूथों की सूची बनाकर शीघ्र दे दे ,जिसे चुनाव आयोग को भेजा जा सके ।

अधिकारियों ने नेटवर्क सम्बन्धी दिक्कत के बारे में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया । लोगों ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या से मोबाइल से कार्य करने में बड़ी दिक्कत होती है । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि जितने कम्पनियों के नेटवर्किंग में दिक्कत आ रही है । इस समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नेटवर्क के अधिकारियों और निर्वाचन आयोग को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा ।

चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुश्तैदी से कार्य करें । आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करावे , दबाव बनाने वालों को चिन्हित करके चुनाव आयोग के अधिकारियों को अवगत करावे । इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी , थानाध्यक्ष अनिल सिंह , रज्जन द्विवेदी , प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ,बिजय कुमार शुक्ला ,अरुण प्रताप यादव,सुशील कुमार त्रिपाठी

आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Apr 08 2024, 20:11

आजमगढ़ :लेखपाल संघ के द्वारा सम्मान एवं विदायी समारोह का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा सम्मान समारोह एवं विदायी समारोह का अयोजन किया गया । सेवानिवृत्त लेखपाल , नवागत लेखपाल , पदोन्नति करने वालो के अलावा लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित किये जाने को लेकर माल्यार्पण के स्वागत किया गया ।

लेखपाल संघ फूलपुर के द्वारा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह की मौजूदगी में सम्मान समारोह और विदायी समारोह आयोजित किया गया । लेखपाल पद से समरजीत यादव ,राम प्रवेश यादव और कानूनगों पद से राम नयन ,यशवंत के सेवानिवृत्त होने पर अंगवस्त्रम ,रामायण ,छाता और अन्य उपहार देकर भावभीनी बिदाई दिया गया ।

कानूनगों पद से पदोन्नति करके राजेन्द्र प्रसाद को नायब तहसीलदार बनाये जाने पर लोगों माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही लेखपाल संघ फूलपुर के अध्यक्ष करुणेश सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पर निर्वाचित किये जाने पर राजस्व के सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति होकर भी सेवा करते रहे यह बड़ी बात है । कदमी अपने दायित्वों से सेवानिवृत्त होते है । कर्मो से नही हमारा एक कर्म ऐसा है ,जो हमे जीवन पर्यन्त बोध कराता है ,वह है परिवार और समाज । उस उत्तदायित्व का निर्वहन करके नए समाज का निर्माण करते है । तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि जितने भी साथी सेवानिवृत्त हो रहे है ,वह अपनी यादे और कार्य करने की शैली छोड़ के जा रहे है । उनके किये गए अच्छे कार्यो को ग्रहण करके आगे चलना हमारी परंपरा रही है ।

अध्यक्षता करुणेश सिंह एवं संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव ,मंत्री घनश्याम तिवारी , जिलाध्यक्ष अंजनी तिवारी ,जिलामंत्री लालधर यादव ,शकील अहमद ,वासुदेव यादव, राकेश पाण्डेय ,सोनू गिरी ,गंगा प्रस्ताव ,धर्मेंद्र, सन्तोष ,यशपाल चौहान, महेश प्रजापति ,सुखबीर , विशाल सिंह आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Apr 08 2024, 19:38

आजमगढ़:1857 की क्रान्ति के प्रणेता थे मंगल पाण्डेय

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़:: मंगल पाण्डेय की शहादत दिवस पर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में सोमवार को एलवल स्थित शिविर कार्यालय पर मंगल पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।

बैठक में ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के संरक्षक तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि आजादी के महा नायक पण्डित मंगल पाण्डेय को 8 अप्रैल 1857 के दिन बैरकपुर जेल में फांसी दी गई ।उनके बलिदान से देश में क्रान्ति की ज्वाला और भड़क उठी तथा देश की आजादी के लिए उनके द्वारा बोया गया क्रान्ति रूपी बीज 90 साल बाद 1947 में आजादी के वट वृक्ष के रूप में तब्दील हो गया ।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पण्डित मंगल पाण्डेय 1857 की क्रान्ति के प्रणेता थे।

अपने देश एवं धर्म की रक्षा के लिए अंग्रेजी सरकार में अंग्रेज अधिकारियों पर प्रथम गोली चलाने वाले सिपाही मंगल पाण्डेय ही थे । जिन्होंने देश के लिए अपने निजी स्वार्थ को त्याग कर एक देशभक्त सिपाही के रूप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम योद्धा बने।

इस अवसर पर परिषद के नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे ने कहा कि आजादी की लड़ाई के अग्रदूत कहे जाने वाले मंगल पाण्डेय का जन्म 19 जुलाई 1827 को बलिया जनपद के नगवा ग्राम में हुआ था। वह ईस्ट इण्डिया कम्पनी की बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की 34 वीं रेजिमेंट के सिपाही थे ।संदिग्ध कारतूसों के प्रयोग एवं भारतीय सैनिकों के साथ होने वाले भेद भाव के चलते मंगल पाण्डेय ने बैरकपुर की छावनी में 29 मार्च 1857 को अंग्रजों के विद्रोह कर कई अंग्रेज अधिकारियों को मौत के घाट उतार कर आजादी की लड़ाई की क्रान्ति की शुरुआत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया ।

इस दौरान संरक्षक तारकेश्वर मिश्रा ,सतीश मिश्र

,सतीश पाण्डेय,गिरिजा सुवन पाण्डेय,उपेंद्र दत्त शुक्ला,गोविंद दुबे,संजय पाण्डेय ,राहुल पाण्डेय ,वैभव पाण्डेय,प्रशांत पाण्डेय,सर्वेश चंद्र उपाध्याय ,राधे श्याम मिश्र आदि उपस्थित थे ।

Azamgarh

Apr 08 2024, 19:35

संदिग्ध परिस्थितियों को मुखलिस पुर गांव निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संतोष कुमार मिश्र बूढ़नपुर ।

बूढ़नपुर आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के मुखलिसपर गांव निवासी विजय मौर्य पुत्र मंतू मौर्य बीती रात खान पीकर सो गया था कि रात को घर से अचानक गायब हो गया।

सुबह जब गांव के लोग घर से बाहर टहलने गए। तो एक बबूल के पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। शव की पहचान विजय मौर्य के रुप में हुई। इस बात की सूचना पुलिस ने दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से तीन बच्चे हैं पत्नी की मृत्यु चार वर्ष पहले हो चुकी है।

वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल ने बताया कि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।

Azamgarh

Apr 08 2024, 19:34

भट्टा मजदूरों को बंधक बनाकर भट्टा मालिक ने पर मजदूरी नहीं देने के साथ मारने पीटने का आरोप, मजदूरों ने किया सीओ आफिस का घेराव

संतोष कुमार मिश्र बूढ़नपुर ।

बूढ़नपुर आजमगढ़ जिले के पाकड़पुर गनवारा माहुल भट्ठे पर काम कर रहे धरमू, सरोज, बेचू, सीताराम, रेखा, सुनील, वन्दना, सफीक, गोलू, विमला, सहित 14,मजदूरों ने बताया कि हम लोग हीरापुर मचहटी थाना चंदवक जिला जौनपुर के है। हम सभी 800 रूपये प्रति हजार के हिसाब से ईट की पथाई करते थे। भट्टा के मालिक सफीक उर्फ तारुख खान, के यहां हम सभी मजदूरों ने डेढ, डेढ़ लाख ईट पथाई की थी।

जिसकी मजदूरी कुल एक लाख बीस हजार रुपए हुई थी। भट्टा मालिक द्वारा खाना खर्चा के नाम पर सिर्फ बीस हजार रुपए दिया गया। पैसा देने से मालिक आना कानी करने लगा। हम मजदूरों ने कहा कि होली का समय है मजदूरी दे दीजिए। मालिक ने 29 मार्च को बुलाया लेकिन पैसा नहीं दिया। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने भाई व ने 15,16 अज्ञात गुंडों द्वारा मारा पीटा गया।

भट्ठे से कुल 14 लोग अपनी जान बचाकर भाग गए। अपने परिचित अधिवक्ता से संपर्क किया तो उनके द्वारा अहरौला थाने में सूचना दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस बात को लेकर भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर आज तहसील बूढ़नपुर सी ओ कार्यालय पर आ गए। और कार्यवाही की मांग करने लगे। सी ओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह ने भट्टा में काम करने वाले मजदूरों को मामले की जांच कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।